आप में से कोई यह जानता हैं कि पुलिस के हाथ में डंडा क्यों रहता हैं? किसी और अधिकारी के हाथ में क्यों नहीं रहता?
आप किसी भी पुलिस के अधिकारी, constable के हाथ में डंडा देख सकते हैं। Constable हैं तो बड़ा डंडा होगा और बड़ा अधिकारी हैं तो छोटा rull होगा।
आप उनसे पूछिये कि आप के पास डंडा क्यों हैं, तो वो नहीं बता सकते की क्यों हैं।
राजीव जी ने अपने एक व्याख्यान में बताया था कि Police Manuall में लिखा हुआ हैं कि सभी पुलिस अधिकारियों को डंडा लेना जरूरी हैं।
उन्होंने बताया हैं कि Indian Police Act के 1860 के नियम के अनुसार सभी पुलिस वालों को एक अधिकार प्राप्त हैं जिसे कहते हैं Right to Offens. उसमें लिखा हुआ हैं कि इस कानून के अनुसार Police तो हैं अंग्रेजों की और डंडा जिस पर चलेगा वो हैं भारतीय लोग।
तो उसके अनुसार पुलिस वाले जब चाहे तब किसी को भी पीट सकते हैं।
इसके अनुसार पुलिस वालों को हमें मारने (Right to offens) का तो अधिकार हैं, लेकिन हमें अपना बचाव(Right to diffens) करने का अधिकार नहीं हैं।
इस तरह से कोई भी पुलिस का अधिकारी जब चाहे तब किसी पर भी डंडा चला सकता हैं।
अगर पुलिस का कोई आदमी मेरे पर डंडा चलाता हैं और मैं उसका डंडा पकड़ लेता हूँ, तो केस मेरे पर दर्ज होगा कि मैंने पुलिस को उसका काम करने से रोका।
यह कानून पूरे देश में वैसे का वैसा ही हैं। इसमें जब से लेकर अब तक कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं।
दोस्तों इस बात को देश के कोने कोने में पहुचायें की हमारे देश का कानून अंग्रेजों की बेडियों में कितना जकडा हुआ हैं।
जय हिन्द मित्रों।।
No comments:
Post a Comment